Latest Newsदेश

said rahul gandhi: ‘पूरे देश में नफरत फैला रहे भाजपा के लोग’, राहुल गांधी बोले- हम लोगों को जोड़ने का कर रहे काम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नवां रायपुर में शनिवार को ‘राजीव युवा मितान सम्मेलन’ को संबोधित किया।

इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटने, हिंसा और नफरत फैलाने का है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का काम लोगों को बांटना, हिंसा और नफरत फैलाने का है। हमारा काम लोगों को जोड़ने का, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है। उन्होंने कहा,

पूरे देश में भाजपा के लोग नफरत फैला रहे हैं। आदिवासियों को नया नाम दे देंगे, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाएंगे, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाएंगे, लेकिन ये जहां नफरत फैलाएंगे। हम वहां जाकर मोहब्बत फैलाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा का एक ही संदेश था- हम सबको मोहब्बत और सम्मान के साथ रहना है।

क्या कुछ बोले राहुल गांधी?

इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। दुनिया के दो बड़े अखबारों ने लिखा था- मोदी जी के करीबी अदाणी ने हजारों करोड़ रुपया हिंदुस्तान से बाहर देशों में भेजा, फिर स्टॉक मार्केट में अपने शेयरों का दाम बढ़ाया और उन पैसों से अदाणी ने आपकी पूंजी खरीदी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आने वाली सरकारें अदाणी की नहीं बल्कि गरीबों की सरकारें होंगी। उन्होंने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अदाणी पर कोई जांच नहीं करा सकते, क्योंकि जांच का नतीजा सामने आया तो नुकसान अदाणी का नहीं किसी और का होगा।

योजनाओं में भागीदारी करने की कर रहे अपील

उत्साही युवा शासन की योजनाओं में भागीदारी करने लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चाहे राशन कार्ड बनवाना हों, जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो या आय प्रमाण पत्र, लोग सीधे क्लब के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं और उनका काम सहजता से हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा ऊर्जा को छत्तीसगढ़ निर्माण में लगाने यह महती योजना आरंभ की है।

अब तक दो लाख से अधिक हुई गतिविधियां

इन क्लबों की गतिविधियां किस बड़े पैमाने पर हो रही है। आंकड़ों से इस बात की जानकारी होती है। अब तक इन क्लबों द्वारा 2 लाख सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेल गतिविधि हो चुकी है।

क्लब के सदस्यों ने किया है पर्यावरण संरक्षण का काम

पर्यावरण संरक्षण का काम क्लब के सदस्यों ने काफी किया है। वृक्षारोपण के माध्यम से हरीतिमा का दायरा बढ़ाने का काम सबसे ज्यादा हुआ है। इसके साथ ही पौधों को सहेजने का काम भी युवा ही करते हैं। इसके अलावा जलसंरक्षण पर भी बढ़िया काम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *