यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन
04 मार्च 2025 को शालीमार बाग, बीडी ब्लॉक क्लब में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली उत्तर द्वारा एमएसएमई आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली उत्तर क्षेत्र की सभी शाखाओं द्वारा भाग लिया गया। जिसमें यूनियन बैंक ने एमएसएमई के अंतर्गत 260 करोड़ की लीड प्राप्त की, उक्त लीड में से 170 करोड़ के स्वीकृति पत्र अपने ग्राहकों को वितरित किए गए। इसके साथ ही बैंक द्वारा एमएसएमई, सरकार द्वारा प्रायोजित एवं वित्तीय समावेशन वाली योजनाओं पर मुख्य रूप से बल दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री आयुषी (आईएएस अधिकारी) रही, जिन्होने बैंक के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होने मुख्य रूप से नारी शक्ति उत्पाद के विषय में चर्चा की। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लगभग 300 ग्राहकों द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर दिल्ली अंचल प्रमुख श्री संजय नारायण, केन्द्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री गिरीश चंद्र जोशी एवं दिल्ली उत्तर कार्यालय के क्षेत्र प्रमुख श्री राजकुमार एवं उप क्षेत्र प्रमुखों के अतिरिक्त सभी शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।