देश

बाल एवं युवा प्रतिभा कार्यक्रम

“भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने दिया आपदा प्रशिक्षण ।”

भोपाल अयोध्या नगर शिशु मंदिर में संपन्न हुए बाल एवं युवा प्रतिभा कार्यक्रम के अंतर्गत भारत स्काउट्स गाइड्स ने “सृजन“ कार्यक्रम में युवा की प्रतिभा को पहचानने एवं उसे सही दिशा में कैसे मोडे इस पर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रबन्धन में रेस्क्यू और उपचार (फर्स्ट ऐड) की जानकारी और प्रदर्शन भी किया गया। सृजन कार्यक्रम मध्यप्रदेश सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत एक मिशन है जिसे सभी एनजीओ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है ।

 

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में छिपी हुई प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें सामने लाना है। प्रतिभा को पहचान कर और विकसित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना, जैसे कि पुरस्कार, छात्रवृत्ति, और अन्य अवसर प्रदान करके।

भारत स्काउट्स द्वारा राजीव जैन के मार्गदर्शन में बी एल शर्मा ,जानकी सिंह व रामेश्वर सेन द्वारा बच्चों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी गई जैसे गर्मी में यदि नाक से खून निकलता हैं तो क्या करें , घर में आग लग जाए तो क्या करें ,रास्ते में यदि एक्सीडेंट हो जाए तो कैसे फर्स्ट एड उसे करना हैं या पट्टी बांधनी है।

राजीव जैन ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति अनुसार यह प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा ताकि प्रतिभागी बच्चे और युवा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना करने हेतु तैयार रहें। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शामिल करते हुए स्काउट्स गाइड्स,रोवर, रेंजर ओपन दल का निर्माण भी किया गया ताकि सभी बच्चे प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर समाज और देश की सेवा कर सकें।साथ राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड 🏆 प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *