Latest Newsखेल

विराट के शतक पर रोहित का सनसनीखेज बयान, हार्दिक की तारीफों के बांधे पुल

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट में एक और यादगार जीत हासिल की. उसने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. विराट कोहली ने यादगार शतक लगाकर पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया.

मैच में क्या हुआ?

विराट ने ऐसे पूरा किया शतक

भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं. फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी. जीत के लिए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी. खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अब भारत को जीत के लिए दो रन और विराट को शतक के लिये चार रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई. इसके साथ ही टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे.

कोहली के शतक से कप्तान रोहित शर्मा भी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि इससे कोई हैरान नहीं हुआ. वह सालों से यही काम करते आ रहे हैं. रोहित ने कहा, “उन्हें (विराट) देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत पसंद है. वह मैदान पर खेलना चाहते हैं. हमने पिछले कई सालों में उनके साथ ऐसा होते देखा है. ड्रेसिंग रूम में लोग हैरान नहीं हैं.”

रोहित ने की पूरी टीम की तारीफ

रोहित ने टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की, वह शानदार थी. हम जानते थे कि रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा बेहतर होगा. हमने रन बनाने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. इसका श्रेय अक्षर, कुलदीप और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है. हार्दिक, शमी और हर्षित ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे भी नहीं भूलना चाहिए. हमने इस प्रारूप में एक साथ बहुत खेला है. यह कई बार काफी मुश्किल हो सकता है. अक्षर और कुलदीप ने आज अच्छा प्रदर्शन किया.”

शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की अनोखी मान्यताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *