Karnataka Election 2023: बेंगलुरु में धारा 144 का हवाला देकर चुनाव आयोग ने रोका हनुमान चालीसा का पाठ,
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चुनाव आयोग की टीम ने हनुमान चालीसा का पाठ रुकवा दिया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। चुनाव आयोग ने धारा 144 का हवाला दिया है। कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव से पहले प्रदेश में बजरंग बली का मुद्दा छाया हुआ है। चुनाव से 24 घंटे पहले यानी मंगलवार को
बेंगलुरु में हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका
दरअसल, चुनाव आयोग ने बेंगलुरु के विजय नगर में वीएचपी कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोक दिया है। वीएचपी कार्यकर्ता विजय नगर में स्थित एक मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें रोक दिया।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया। हालांकि, कर्नाटक में इसको लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है।