खेल

IPL 2023: MS Dhoni के संन्‍यास के सवाल पर चिढ़ गए Virender Sehwag, बोले- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा

MS Dhoni’s retirement: एमएस धोनी से आईपीएल 2023 में लगातार संन्‍यास के बारे में सवाल किया जा रहा है। इस सवाल के बार-बार पूछने से भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग चिढ़ गए हैं। पूर्व भारतीय ओपनर ने पलटकर सवाल किया कि इस तरह की बात बार-बार करने की जरुरत क्‍या है।

सहवाग ने क्‍या कहा

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भले ही आईपीएल 2023 सीजन धोनी का आखिरी भी हो तो खिलाड़ी से इस सवाल को करने की जरुरत क्‍या है। सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा, ”मुझे समझ नहीं आता कि उनसे ये सवाल पूछा क्‍यों जा रहा है? भले ही यह धोनी का आखिरी सीजन हो, आप खिलाड़ी से ही सवाल क्‍यों कर रहे हैं? यह उनका फैसला है, उन्‍हें लेने दीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *