खबर पर चर्चा
Phd -रिसर्च का फ़ायदा देश को या केवल नौकरी का जरिया ?
राजीव जैन।
पाँच वर्ष की पीएचडी जिस तरीक़े से हमारे देश में की जाती है वह तरीका ही रिसर्च का विषय है, कितने विषयों का उपयोग वैज्ञानिक शोध में, Phd धारक का कर्तव्य केवल छात्रों को पीएचडी कराने में या विषय पर अनुसंधान जारी रखने में, मेडिकल डॉ. तो सीख कर सबका इलाज करता है, परंतु अधिकांश पीएचडी डॉ. अपने किए हुए शोध को भूलकर कोई नौकरी कर लेते हैं।
भास्कर द्वारा यह समाचार अपने आप में देश, व्यवस्था और समाज के मानसिक शोध का विषय है।
संपादक -Beyond india,MP/CG