Latest Newsराज्य

ममता के बयान पर मिथुन का हल्ला बोल, ‘दीदी’ को बताया हिंदू विरोधी

Mamata Banerjee On Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिनों पहले महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए इसे मृत्यु कंभ बताया था. वहीं अब एक बार फिर TMC नेता इसपर विवादित बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद नहीं हो रहा है. अब इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

‘144 साल बाद नहीं हो रहा कुंभ….’

ममता बर्नजी ने कहा,’ महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है. जो लोग कह रहे हैं कि यह 144 सालों बाद हो रहा है तो यह बिल्कुल गलत है. जितना मैं जानती हूं यह साल 2014 में भी हुआ था. कुंभ का 144 साल बाद आयोजन होने का दावा सच नहीं है.’

ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा ने उनपर निशाना साधा है. पार्टी ने TMC नेता को लेकर कहा कि उनका ये सलेक्टिव बयान उनकी हिंदू विरोधी राजनीतिक एजेंडा को एक्सपोज करती है.’ इसको लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारीने कहा,’ उनकी ओर से बार-बार दिए गए भ्रामक बयान राजनीति से प्रेरित लगते हैं.’

उन्होंने कहा,’ सनातन धर्म के पवित्र आयोजनों को कमजोर करने और उनका अपमान करने की कोशिश है, जो उनकी तुष्टिकरण वाली राजनीति से भी प्रभावित है.’

महाकुंभ को बोला था मृत्यु कुंभ

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी ममता बनर्जी के इस बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा,’ वह जो भी कह रही हैं गलत कह रही हैं. 70 करोड़ लोगों ने यहां आकर पवित्र स्नान किया है. क्या ये गलत है? लोगों ने सनातन धर्म की ताकत को देखा है.’ बता दें कि इससे पहले 29 जनवरी 2025 को महाकुंभ में स्नान के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान ममता बर्नजी ने महाकुंभ को लेकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे मृत्यु कुंभ बताया था. उन्होंने कहा था,’ यह मृत्यु कुंभ है. मैं महाकुंभ और गंगा माता की इज्जत करती हूं, लेकिन यहां कोई प्लानिंग नहीं है. अबतक कितने लोग हैं?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *