Latest Newsव्यापार

कंपनी ने 2 सरकारी बैंकों को लगाया चूना, PNB के बाद अब इस बैंक से धोखाधड़ी का खुलासा

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प‍िछले द‍िनों पीएनबी के साथ 270 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अब एक और सरकारी बैंक के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है. इस बार बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 226.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी.

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का नेट प्रॉफ‍िट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़ा 

बैंक ऑफ इंड‍िया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा क‍ि बैंक की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एनपीए (NPA) को धोखाधड़ी घोषित किया गया है. बैंक ने कहा कि 226.84 करोड़ रुपये की बकाया राशि के मुकाबले, बैंक ने गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मामले में 212.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का नेट प्रॉफ‍िट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 2,517 करोड़ रुपये रहा, यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,870 करोड़ था.

गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दो बैंक को लगाया चूना

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंकों की कुल आमदनी बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये हो गई. यह एक साल पहले की समान अवधि में 16,411 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 18,210 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 15,218 करोड़ रुपये थी. इससे पहले गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ल‍िमि‍टेड से जुड़ा ऐसा ही मामला पीएनबी के साथ भी सामने आया है. पीएनबी (PNB) ने 270.57 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में रिजर्व बैंक (RBI) को जानकारी दी.

प‍िछले द‍िनों पीएनबी (PNB) की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया क‍ि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ल‍िमि‍टेड की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में आरबीआई (RBI) को जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया कि यह लोन बैंक की भुवनेश्‍वर स्थित स्टेशन स्‍क्‍वायर ब्रांच की तरफ से द‍िया गया. तय न‍ियमों के अनुसार बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है. पीएनबी का नेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्‍यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया.

उत्तर प्रदेश बजट 2025 में युवाओं और शिक्षा पर विशेष जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *