6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वो भी एक दिन में! मिलिए भारतीय जीनियस से, जो हैं…
भारतीय जीनियस आर्यन शुक्ला ने सिर्फ एक दिन में छह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले! महाराष्ट्र के रहने वाले 14 साल के आर्यन ने दुबई में हुई एक मेंटल मैथ गणित प्रतियोगिता में ये रिकॉर्ड बनाए. ‘ह्यूमन कैलकुलेटर किड’ के नाम से मशहूर आर्यन ने पिछले साल ही अपनी काबलियत से सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने “50 पांच अंकों की संख्याओं को दिमाग में सबसे तेजी से जोड़ने” का रिकॉर्ड बनाया था. शायद वो इतनी तेजी से मेंटल मैथ कर लेते हैं जितनी तेजी से आप कैलकुलेटर में टाइप भी नहीं कर सकते.
आर्यन को हाल ही में दुबई बुलाया गया था ताकि वो अब तक के सबसे मुश्किल मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को तोड़ सकें, और उन्होंने एक ही दिन में छह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर दिखा दिया. उनके छह रिकॉर्ड इस प्रकार हैं:
100 चार अंकों की संख्याओं को दिमाग में सबसे तेजी से जोड़ने का समय – 30.9 सेकंड
200 चार अंकों की संख्याओं को दिमाग में सबसे तेजी से जोड़ने का समय – 1 मिनट 9.68 सेकंड
50 पांच अंकों की संख्याओं को दिमाग में सबसे तेजी से जोड़ने का समय – 18.71 सेकंड
एक 20-अंकीय संख्या को दस-अंकीय संख्या से दिमाग में सबसे तेजी से भाग देने का समय (दस का सेट) – 5 मिनट 42 सेकंड
दो पांच अंकों की संख्याओं को दिमाग में सबसे तेजी से गुणा करने का समय (दस का सेट) – 51.69 सेकंड
दो आठ अंकों की संख्याओं को दिमाग में सबसे तेजी से गुणा करने का समय (दस का सेट) – 2 मिनट 35.41 सेकंड
अपनी रूटीन के बारे में आर्यन ने कहा, “प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए रोजाना प्रक्टिस बहुत जरूरी है, इसलिए मैं रोजाना लगभग पांच या छह घंटे प्रक्टिस करता हूं.” उन्होंने बताया कि उन महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान उसके दिमाग में क्या होता है. उन्होंने कहा, “दिमागी कैलकुलेशन में बहुत सी चीजें पलक झपकते ही हो जाती हैं, इसलिए मैं नहीं बता सकता कि मेरे दिमाग के अंदर क्या होता है, मैं बस इसे स्वाभाविक रूप से करता हूं. असल में, यह इतना तेज होता है कि आप सोच नहीं सकते, आपको बस कैलकुलेशन करनी होती है,”
आर्यन को किताबें पढ़ना, खासकर एडवेंचर और मिस्ट्री वाली, वीडियो गेम खेलना और क्रिकेट खेलना पसंद है. उनके माता-पिता ने उनकी प्रतिभा को बहुत जल्दी पहचान लिया था. दिलचस्प बात यह है कि आर्यन ग्लोबल मेंटल कैलकुलेटर्स एसोसिएशन (जीएमसीए) के संस्थापक बोर्ड सदस्यों में से एक हैं.
अल्कलाइन वाटर जितना शुद्ध है गंगा का जल’; वैज्ञानिक ने इन दावों को बताया झूठा