Latest Newsराज्य

दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने सदस्यों को दिए आई कार्ड

नई दिल्ली। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) के सदस्यों को संगठन के सदस्यता आई कार्ड दिए जाने की शुरुआत मंगलवार को कर दी गई।
डीजेए के 7 जंतर मंतर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजेए के अध्यक्ष श्री राकेश थपलियाल ने पहला आई कार्ड डीजेए के वरिष्ठ सदस्य और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी को दिया। इसके बाद मौजूद अनेक सदस्यों को श्री रास बिहारी ने आई कार्ड प्रदान किए।
श्री रास बिहारी ने कहा, आज अनेक वर्ष बाद एक अच्छी शुरुआत डीजेए में हुई है और अन्य सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे भी जल्द से जल्द अपनी ताजा डिटेल उपलब्ध कराएं।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए राष्ट्रीय आई कार्ड भी बनाया जा रहा है। देश भर में जो भी इस आई कार्ड को पाना चाहता है, उसे अपनी राज्य इकाई के मध्यम से आवेदन करना होगा।
मंगलवार को पहले दिन डीजेए के निम्न सदस्यों को आई कार्ड दिए गए – श्री रास बिहारी, श्री राकेश थपलियाल, श्री अशोक किंकर, श्री कृष्ण देव पाठक, श्री अमित गौड़, श्री मान्वेंद्र कुमार, श्री अशोक बड़थ्वाल, धीरेंद्र दुआ, श्री प्रिय रंजन और श्री प्रदीप श्रीवास्तव।

भारत में आर्थिक विकास दर को 8 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के हो रहे हैं प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *