पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के माइलेज से हैं परेशान,अपनाएं ये आसान ट्रिक; एक लीटर तेल में पहले से ज्यादा दौड़ेगी कार
नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल कार मालिकों के सामने दो सबसे बड़ी समस्याएं रहती हैं। एक तो उन्हे ईंधन के लगातार बढ़ते हुए दाम डराते हैं वहीं दूसरी ओर कार का से निकलने वाला माइलेज उनकी दूसरी सबसे बड़ी परेशानी है। अगर आप भी इस समस्या को झेल रहे हैं तो हम अपने इस लेख में आपको इससे पार पाने के लिए कुछ तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से कार की फ्यूल इकॉनमी सुधर सकती है। आइए क्रमवार इन टिप्स के बारे में जान लेते हैं
एक्सीलेटर का सही उपयोग
कार का माइलेज जितना सड़क की कंडीशन पर निर्भर करता है, उतना ही इसकी ड्राइविंग से भी फर्क पड़ता है। अपना वाहन चलाते समय, कम से कम थ्रॉटल का उपयोग करें क्योंकि अचानक गति बढ़ाने से आरपीएम हाई होता है और इससे उतना ही अधिक ईंधन जलता है। अच्छी फ्यूल इकॉनमी पाने के लिए आपको वाहन को सुचारू रूप से तेज करना चाहिए और एक्सीलेटर को धीरे से दबाना चाहिए।