भारत स्काउट्स वॉलंटियर्स को मिला सम्मान ,FED EXPO द्वारा
फेडरेशन ऑफ़ एमपी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FMPCCI)द्वारा आयोजित ट्रेड फेयर (ट्रेड एक्सपो) में वालंटियर सेवा में अग्रणी संस्था रही भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के वॉलंटियर्स एवं अधिकारियों को एक गरिमा पूर्ण समारोह में सम्मान किया गया और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
एफएमपीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सचिव प्रवीण आचार्य ,सुरेंद्र सिंग और राजेश हिरवे के साथ स्काउट पदाधिकारी राजीव जैन ,राजेश मेवाड़े और रामेश्वर सेन के साथ रोवर बोरासी भी मौजूद थे ।
इस अवसर पर स्मोलेंस्क ,रूस फेडरेशन ऑफ़ चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ हुए एमपी चैंबर्स के एग्रीमेंट अनुसार एक्सचेंज ऑफ़ कल्चर के तहत भारत स्काउट्स एंड गाइड्स वालंटियर्स की भूमिका और प्रतिभागिता करने के योजना भी बनाने पर बात हुई ।
राजीव जैन
*Editor -beyond india ,MP/CG