नशा व्यक्ति ही नहीं ,परिवार को भी खत्म करता है
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के आडोटेडियम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के राज्य सचिव श्री राजेश प्रसाद मिश्रा आईएएस सेवानिवृत्त एवं स्टेट क्लैब कोऑर्डिनेटर श्री राजीव जैन के मार्गदर्शन में विभिन्न विद्यालयों व स्वतंत्र दलों के 50 स्काउट /गाइड ,रोवर/ रेंजर ने श्री राजेश मेंवाड़े सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभागीय कार्यालय भोपाल एवं श्री रामेश्वर दयाल सेन जिला संगठन आयुक्त स्काउट राज्य मुख्यालय भोपाल के नेतृत्व में भाग लिया । इस अवसर पर संयुक्त राज्य सचिव श्रीमती जानकी सिंह एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री बीएल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा नाश की ओर लेकर जाता है , आज समाज का हर तबका किसी न किसी नशे की चपेट में है। हमें समाज में जागरूकता लाने हेतु युवा वर्ग को आगे लाना होगा, इसके लिए कई सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं जिनमें अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मकुमारी ,भारत स्काउट एवं गाइड आदि संगठन सक्रियता के साथ नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं। इस दौरान माननीय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा द्वारा उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई साथ ही नशा मुक्ति क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दतिया जिले की प्रशंसा की। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक आरके सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकना टूटे घडे में पानी भरने के समान ने हमें अपने घड़े को सुरक्षित रखने के लिए उसके नशे रूपी छेद को बंद करना होगा।
आज के इस कार्यक्रम में सरोजिनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की रेंजर लीडर श्रीमती प्रतिभा जैन, रेंजर लीडर श्रीमती मीनू अहमद ,स्काउटर श्री अजहरुद्दीन, स्काउटर श्री प्रतीक रघुवंशी का सराहनीय सहयोग रहा।
विदित हो कि विगत वर्ष प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में राज्य संमनव्यक क्लैप श्री राजीव जैन सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री राजेश मेंवाड़े के नेतृत्व में सहारा साक्षरता समिति के साथ मिलकर एक विशाल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकली गई थी । इस दौरान भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा नशा मुक्ति हेतु सघन अभियान चलाया गया जो अनवरत जारी है , तब स्टेट क्लैप कोऑर्डिनेटर श्री राजीव जैन ने कहा था कि किसी भी प्रकार का नशा समाज के लिए घातक है यह परिवार को कमजोर कर देता और नशा करने वाले व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा कम हो जाती है । इसके लिए हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए।
संपादक -बियॉन्ड इंडिया, एमपी/सीजी