Uncategorized प्रधानमंत्री मोदी को ‘SAD’ कर गया अकाली दल! वाजपेयी काल का साथ टूटा By Amit Kumar - September 26, 2020 0 92 Share on Facebook Tweet on Twitter अकाली दल ने वाजपेयी काल की बीजेपी से दोस्ती तोड़ ली है। कृषि बिलों के विरोध में पार्टी ने शनिवार को यह फैसला लिया। पार्टी नेत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि एनडीए अब वह गठबंधन नहीं रहा, जिसकी कल्पना बादल साहब और वाजपेयीजी ने की थी।